Kerala Floods: God's own country facing worst deluge in 100 years, 324 dead, 80 dams opened, PM's aerial survey suspended due to bad weather
#KeralaFlood #RescueOperationinKerala #324PeopledeathinKerala
केरल 100 साल की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है...बीते 9 दिन में भारी बारिश और बाढ़ के चलते करीब 180 लोगों की मौत हो चुकी है..जबकि मानसून सीजन में मई से अब तक 324 की जान गई...राज्य के 12 जिलों में तीन लाख 14 हजार लोग बेघर हो चुके हैं. इन्हें 1568 राहत शिविरों में रखा गया है.